Under 19 World Cup Final, India vs Australia:
भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में पहले ही पहुँच चुका है, जिसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जायेगा। भारत ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने सभी लीग मैच जीते थे और सेमीफइनल में उसने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया था।

भारतीय बैटिंग और बॉलिंग
भारत की बैटिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान उदय सहारन ने अब तक 6 मैच खेलकर 389 रन बनाये हैं जो की टूर्नामेंट का हाईएस्ट स्कोर है। Under 19 World Cup में टॉप 3 रन स्कोरर भारतीय ही हैं। उदय प्रताप सहारन ने 79 की स्ट्राइक रेट से ये सारे रन बनाये हैं जिसमें उन्होंने 1 सतक और 3 अर्धशतक बनाये हैं। मुशीर खान ने सेकंड बेस्ट रन स्कोरर हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के सभी 6 मैच खेलकर 101 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाये हैं। मुशीर खान ने ए.बी.ए. तक 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदत से ये सरे रन बनाये, और उनका हाइएस्ट स्कोर 131 रन का रहा है। एस एस दास भारत की तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं जिन्होंने 116 की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाये हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।

भारत की तरफ से एस के पाण्डेय ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। एस के पाण्डेय ने 6 मैच खेलकर 17 विकेट लिए हैं जिसमें 19 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट बोलिंग रहा है। भारत की तरफ से नमन तिवारी दूसरे सबसे बेस्ट बॉलर इस टुर्ना मेन्ट में साबित हुए हैं। नमन तिवारी ने 6 मैच खेलकर 10 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया बैटिंग और बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पंहुचा है, जहां पर उसका मुकाबला भारत से होगा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सी ए विद्लेर ने सर्वाधिक विकेट लिए है। सी ए विद्लेर ने 5 मैच खेलकर 12 विकेट लिए, जिसमें 17 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट बोलिंग विश्लेषण रहा है। एच टी डिक्सॉन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी हैं जिन्होंने 6 मैचों में 82 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बनाये हैं।

How Many Under 19 World Cup Trophies India has Won?
India has won 5 Under 19 World Cup titles (2000, 2008, 2012, 2018, 2022).
How Many Under 19 World Cup Trophies Australia has Won?
Australia has won 3 Under 19 World Cup titles (1988, 2002, 2010).
Under 19 World Cup: भारत नौवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल में, दछिण अफ्रीका को सेमीफइनल में हराया