India vs Australia, Live Score
Under 19 World Cup फाइनल मैच बेनानी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाये।
भारत की ख़राब शुरुवात
ऑस्ट्रेलिया के 253 रन के जबाब में भारत की काफी खराब सुरुवात हुई है। भारत का पहला विकेट सिर्फ 3 रन पर ही गिर गया। ए कुलकर्णी 3 रन बनाकर आउट हो गए।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हरजस सिंह ने 64 बाल खेलकर सबसे अधिक 55 रब बनाये। भारत की तरफ से राज लिम्बानि ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। नमन तिवारी को 2 विकेट मिले जबकि सौम्य पांडेय और मुशीर खान को एक -एक विकेट मिले।

दूसरा विकेट गिरा
मुशीर खान 22 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरा विकेट गिरा
भारत के कप्तान उदय सहारन 55 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत की मुस्किले और ज्यादा बढ़ गयी। उदय सहारन जो कि इस टूर्नामेंट के और भारत के सबसे सफल बल्लेबाज थे।
भारत का चौथा विकेट भी गिरा
भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी अब ख़तम होता दिखाई पड़ रहा है। 68 रन पर सचिन दास भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

भारत अपने 7 विकेट खोकर हार की और
भारत ने 30 ओवर खेलकर सिर्फ 115 रन ही बना पाया है और उसके 7 विकेट गिर चुके हैं
Under 19 World Cup Finalऑस्ट्रेलिया 79 रन से जीता