Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350,ले जायें अब आसान EMI पर,कीमतों में आयी बड़ी गिरावट

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड भारतीय बाइक मार्केट में एक बहुत मैन्युफैक्चरर है। रॉयल एनफील्ड का एक अलग ही फैन बेस है, रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में अपने परफॉरमेंस और अपने रेट्रो लुक के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बात की जाये तो यह बाइक जब से लांच हुई है पूरी मार्केट में अपने डिज़ाइन और कम प्राइस में लोगो की पहली पसंद बानी हुई है।

Royal Enfield Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड 350 में आपको 350 cc का J सीरीज का इंजन मिलता है, जो इसको एक पावरफुल मोटरसिकल बनती है। अगर गियरबॉक्स की बात करें तो इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स मिलता है। 20.2 bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क इस बाइक को और पावरफुल बनता है। इसके अलावा इसमें स्टेडी डाउन टयूब स्पाइन फ्रेम टाइप देखने को मिलता है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है जिससे आप आसानी से लम्बी दुरी तय कर सकते हो। अगर माइलेज की बात करें तो 1 लीटर में 27 km का शानदार मिलगे आपको देखने को मिल जायेगा। जो इस बाइक को काफी किफायती बना देता है।

पैरामीटर विवरण
इंजन टाइप 350 cc J सीरीज़
गियरबॉक्स 5 स्पीड
पावर 20. 2 bph
पीक टॉर्क 27 Nm
फ्रेम टाइप स्टेडी डाउन ट्यूब स्पाइन
फ्यूल टैंक 13 लीटर
माइलेज 35 Kmpl

Royal Enfield Hunter 350 आकर्षक लुक

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के लुक की बात करें तो स्लीक designe के साथ सिंगल सीट, टेयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप, टेल लैंप टर्न सिगनल जैसे फीचर मिल जाते हैं। यह बाइक भारतीय बाजार में २ वेरिएंट के साथ आती है वो है रेट्रो और मेट्रो लुक। रेट्रो लुक में आपको ज्यादा विंटेज लुक देखने को मिलता है वहीं मेट्रो वैरिएंट में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी लुक एलाय व्हील के साथ देखने को मिल जाती है।
इस बाइक में आपको काले रंग के पार्ट और वाइब्रेंट रंगो के विकल्प देखने को मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जो इस बाइक को काफी आरामदायक बनाते हैं। इस बाइक में आपको डिजिटल LCD स्क्रीन मिल जाती है जो की स्पीड,ओडोमीटर, ट्रिप,मीटर ,क्लॉक, फ्यूल गेज ,क्लॉक जैसी अन्य जानकारी को दिखती है, जो की इस बाइक को और भी आकर्षक बनाती है।

Royal Enfield Hunter 350 किफायती दाम

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस बाइक को भारत में सब किफायती कीमत में लांच किया था। और सस्ती कीमत की वजह से ही यह बाइक देश के युवाओं की पहली पसंद बन गयी। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड के शौकीन हैं तो यह आपको काफी आसान किस्तों पर उपलब्ध हो सकती है। इसके लिए आप रॉयल एनफील्ड के शोरूम पर जाकर साडी जानकारी लेसकते हैं। यह बाइक भारत में मात्र 1,49,900 रूपये से सुरु होकर 1,74,430 रूपये एक्स शोरूम तक जाती है। तो चलिए मै आपको इसके वेरिएंट के साथ साथ इसके एक्स शोरूम प्राइस और कितनी डाउन पेमेंट देनी होगी और उसकी कितनी EMI आएगी सबकुछ बताते हैं।

वेरिएंट डाउन पेमेंट EMI एक्स शोरूम प्राइस
Hunter 350 Retro Factory 37,475 4,833 1,49,900
Hunter 350 Mtro Dapper 42,359 5,457 1,69,434
Hunter 350 Metro Rebel 43,608 5,617 1,74,430