B Prak Ke Stage Show Me Mahila Ki Maut-बी प्रक के स्टेज शो में हुई महिला की मौत

बी प्रक के स्टेज शो में हुई महिला की मौत

B Prak Ke Stage Show Me Mahila Ki Maut

दिल्ली के कालका जी मंदिर में एक जागरण जिसे जगराता भी कहते हैं उसमे सिंगर बी प्रक आये हुए थे और स्टेज गिर गया जिससे एक महिला की मौत हो गयी और लगभग 17 लोग घायल गए। इस मामले में जब बी प्रक से बात की गयी तो उनका कहना था कि मै इस घटना से बहुत दुखी हूँ और आसा करता हूँ कि सभी लोग जो इसमें घायल हुए हैं मै उनके लिए प्रार्थना करूँगा कि वो जल्द ठीक हो जाएँ। और मै आगे कहना चाहूंगा मैनेजमेंट बहुत जरुरी है।

किसी भी प्रोग्राम को सही तरीके से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मैनेजमेंट की होती है। हमें आगे से बहुत ध्यान से और जिम्मेदारी से काम करना चाहिए क्यूंकि बुजुर्गों और बच्चो का ध्यान रखना चाहिए क्यूंकि जान से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

बी परक ने कहा अगर माताजी बुलाएंगी तो मई फिर से आऊंगा। इस मामले में दिल्ली पुलिस उपुक्त से बात हुई तो उन्होंने बताया कि आयोजन की पहले जानकारी नहीं थी और न ही किसी ने परमिशन ली थी लेकिन फिर भी मैंने सिक्योरिटी का बंदोबस्त किया था। आयोजन स्थल पर भीड़ ज्यादा हो गयी थी VIP लोगों को बैठने के लिए स्टेज के नजदीक ही सारा अरेंजमेंट किया गया था जिस कारन से स्टेज पर बहुत ज्यादा भार पड़ गया जिससे स्टेज टूट गया और ये घटना हो गयी।