Under 19 World Cup: भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर फाइनल में पहुंचा। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा है। भारत ने अपने सभी 6 मैच जीतकर नौवी बार अंडर 19 वोर्ल कप के फाइनल में पहुंचा। भारत 5 बार Under 19 World Cup जीत चुका है और 3 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से 11 तारीख को भिड़ेगा।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने सात विकेट खोकर 244 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी ख़राब रही , उसने अपने 2 विकेट 46 रन पर ही गवां दिए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डे पैट्रियस ने 102 गेंद खेलकर सबसे अधिक 76 रन और रिचर्ड्स सेलेस्ट्वाने ने 100 गेंद खेलकर 64 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से राज लिम्बनी ने 3 विकेट और मुशीर खान ने 2 विकेट लिए। नमन तिवारी और सौम्य पांडेय ने भी एक-एक विकेट हासिल किये।

भारत के सचिन और उदय की कमाल की पारी
दक्षिण अफ्रीका के 244 रन के जबाब में भारत ने काफी ख़राब सुरुवात की, उसके 4 विकेट सिर्फ 32 रन पर ही गिर गए थे। आदर्श सिंह खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद मुशीर खान चार रन बनाकर और अर्शिन कुलकर्णी 12 और प्रियांशु मोलिया पांच रन बनाकर आउट हो गए। भारत को इस ख़राब स्तिथि से बहार निकालने के कप्तान उदय सहरन क्रीच पर आये और उन्होंने सचिन दास के साथ मिलकर भारत की पारी को इस ख़राब स्थित से उबारा। सचिन दास ने 95 बाल खेलकर 96 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। सचिन अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया। सचिन का साथ देते हुए उदय ने भी 124 गेंद खेलकर 81 रन की पारी खेली। अपने 81 रनो की पारी में उदय ने 6 चौके लगाए। अंत में राज लिम्बानी ने तेजी से १३ राण बनाकर भारत को ये मैच 2 विकेट से जीता दिया। राज ने अपनी इस छोटी सी पारी में 1 छक्का और 1 चौका लगाया।
उदय सहारन मैन ऑफ़ द मैच
भारत के कप्तान उदय साहरन को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। उदय सहरन ने कहा मुझे अपने आप पर भरोसा था कि मै ये कर सकता हूँ बस एक पार्टनरशिप की जरुरत है। सुरुवात में बाल नयी थी तो बैट पर नहीं आ रही थी। जैसे-जैसे बाल पुरानी होती गयी वैसे-वैसे बैट से अच्छी तरह से कनेक्ट होने लगी।
