England VS India- इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का दर्द दिया

इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का दर्द दिया। मेजबान ने पहली पारी में इंग्लैंड के 246 रन के जबाब में 436 रन बनाये थे। लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप के 196 रन की बेमिसाल पारी की मदत से 420 रन बनाये थे और भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट दिया था जिसके जबाब में भारत ने 201 रन बनाये और 28 रन से मैच हार गया। सिराज और बुमराह ने अंत में लड़ने की बहुत कोसिस की लेकिन हार से नहीं बचा पाए।

England VS India

टॉम हार्टली ने अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट लेकर अपना टेस्ट डेब्यू ऐतिहासिक बना दिया। इस मैच में कुल 9 विकेट लेकर अपनी टीम को एक हरा हुआ मैच जीता दिया। पहले मैच की जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

England VS India

England VS India- Man Of The Match

190 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओली पोप की 196 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड को इस ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर किया और उस मुहर लगायी टॉम हार्टली ने जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर ला दिया और इस रोमांचक मैच में भारत को 28 रन से हरा दिया। ओली पोप की बेमिसाल पारी के लिए मन मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया और ये पारी पुरे इंग्लैंड को यद् रहेगी।

England VS India

अब देखना ये होगा की जो दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 2 फ़रवरी से होना है उसमे रोहित शर्मा क्या करते हैं और किस तरह से भारत को इस सीरीज में बराबरी पर लाकर खड़ा करते हैं। भारत के बाउंस बैक करने की पूरी उम्मीद है और अपने घरेलु मैदान पर सीरीज जीतने का सिलसिला जो 10 साल से चला आ रहा है उसको बरकरार रखने की कोसिस करेगा।

Leave a Comment